गोपालगंज | आज गोपालगंज में एक महिला के गले में से सोने की चैन निकल कर भगा चोर खबरों के मुताबिक आज करीब शाम को गोपालगंज शहर में दो बदमाशों ने राह चलती महिला के गले से सोने की चैन लेकर भाग गए बताया जा रहा है की महिला की उम्र लगभग 30 साल की थी और वह गोपालगंज में मार्केट करने आयी थी।
जब वह मार्केट करने के बाद वह घर जाने के लिए ऑटो का इंतज़ार कर रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसकी और झपटे और चैन ले कर भाग गए दोनों बदमाशों ने अपना चेहरा नकाबपोश कर रखा था जिसके चलते बदमाशों की पहचान करना मुश्किल हो गयी वहां पे मौजूद कुछ लोगो ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन नाकामयाबी हासिल हुई। गले से चैन छीनते वक़्त महिला के गर्दन पर खरोच आ गयी घटना से हताहत महिला काफी रो रही थी वहा पर मौजूद कुछ महिलाओ ने उसे दिलाशा दिलाया।
ohhh!
hiii
very nice article keep up the good work
We have to deal with them ourselves.
Nice article keep up the good work
Nice article on this website
Comments are closed.