प्रबंध पर्षद की बैठक में एक करोड़ 33 लाख का श्रम बजट पास

0
bajat pass

परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास अभिकरण पार्षद की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 18 जुलाई 2018 को संपन्न बैठक की कार्यवाही का अनुपाल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही इसकी संपुष्टि कराई गई। पिछले साल की बजट में व्यय की गई 42 लाख 55 हजार की राशि का अनुमोदन लेने के साथ ही 2019-20 के लिए एक करोड़ 33 लाख का श्रम बजट पास किया गया। इसके अलावा एसजीएसवाइ भवन को विकास भवन के नाम से करीब 18 लाख शुद्ध की राशि से जीर्णोद्धार कराने का अनुमोदन लिया गया। दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे अनुबंध कर्मी मदन प्रसाद को अनुसेवक के पद पर बहाल करने का अनुमोदन, चालक अवधेश चौधरी को स्थाई करने के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्णय लिया गया। डीआरडीए में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्य कर रहे तीन कंप्यूटर ऑपरेटर को क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर बहाल करने का अनुमोदन लिया गया। डीआरडीए के अनुबंध पर बहाली कर्मियों की सेवा विस्तार के साथ बढ़ाई गई सैलरी का भुगतान करने का निर्णय बैठक में हुआ। डीआरडीए से संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रशासन मद की प्रगति प्रतिवेदन के साथ सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक सुनील कुमार, निदेशक सुनील कुमार, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डीएओ अशोक कुमार राव, जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, प्रो. जयराम यादव, बागिंद्रनाथ पाठक, लेखा पदाधिकारी निपेंद्र कुमार सहित सभी सदस्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali