परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के बड़हरिया प्रखंड के ग्राम राज पंचायत कोइरीगांवा के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति जनार्दन प्रसाद उर्फ सेठी जी का हृदय आघात से शनिवार की रात निधन हो गया।उनके आकस्मिक निधन से पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। यहां बताते चलें कि पूर्व मुखिया जो गांव में ही एक तिलक समारोह में भी शामिल हुए थे, लेकिन वहां से आने के बाद घर पर दो घंटे के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।परिजनों ने आनन फानन में उन्हें त्वरित उपचार हेतु स्थानीय पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशरफ अली के यहां भर्ती कराने ले जा रहे थे कि तब तक उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन