जंक्‍शन पर 150 यात्रियों से 50 हजार की वसूली

0
ticket check

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जंक्शन पर बुधवार को बिना टिकट यात्रा करने वालों की धरपकड़ के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसके तहत 150 बिना टिकट यात्रा करने वालों की धरपकड़ की गई। जांच अभियान वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम आरपी श्रीवास्तव और सहायक वाणिज्य निरीक्षक एके सुमन के निर्देश पर चलाया गया। इनसे 50 हजार के करीब राजस्व की वसूली की गई। अभियान के लिए टीटीई की टीम बाहर से भी बुलाई गई थी। जांच अभियान में सिवान आरपीएफ ने सहयोग किया। सघन जांच अभियान सुबह 7:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से ही शुरू हुआ। उसके बाद टीटीई की टीम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों का टिकट जांचने लगे। जांच की शुरुआत होते ही टिकट खिड़की पर लंबी लाइन लग गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जैसे ही कोई ट्रेन रूक रही थी, टीटीई एवं आरपीएफ की टीम अलग-अलग स्थानों पर खड़ा होकर जांच कर रही थी। जांच अभियान शाम तक चला। जांच अभियान से स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के बीच खलबली मच गई। अधिकतर दैनिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं। वे भी टिकट लेने के लिए लाइन में लग गए। बता दें कि एक माह पहले भी स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया था। जांच में पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से 50 हजार तक की राजस्व की राशि वसूली गई।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

wasul

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]