झांसा से रहें सावधान:- लॉटरी का झांसा दे लोगों को ठगने की कोशिश

0
cybercrime

परवेज़ अख्तर/सिवान : साइबर क्राइम करने वालों ने अब लोगों से उनके एटीएम का ओटीपी जानने के लिए लॉटरी के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है। ठग मोबाइल फोन पर कॉल कर नकद सहित कई तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। ताजा मामला रविवार का है। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर के प्रखंड शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह एक मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कहा गया है कि कंपनी की तरफ से विजेता के रूप में आपका चयन हुआ है। प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 लाख 60 हजार रुपये का चार पहिया वाहन दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वाहन लेना चाहते हैं तो वाहन का इंश्योरेंस एवं रजिस्ट्रेशन का खर्च आपको देना होगा। अगर आप वाहन नहीं लेकर राशि लेना चाहते हैं तो खाता संख्या, बैंक का आइएफसी कोड, आधार कार्ड आदि देना होगा। बार-बार खाते एवं आधार कार्ड की जानकारी लेने का प्रयास कॉल करने वाले की तरफ से किया गया। इस बातचीत से प्रमोद कुमार सिंह को लगा कि उन्हें फर्जी कॉल आया है और उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसके बाद प्रमोद ने पुरस्कार लेने से इन्कार करते हुए फोन कट कर दिया। कुछ इसी तरह प्रखंड के फतेहपुर में भी दो दिन पहले एक युवक को कॉल कर पुरस्कार में गाड़ी देने का झासा देकर 11 हजार रुपये ठगी का कर ली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अगर कोई इस संबंध में आवेदन देकर शिकायत करता है तो साइबर क्राइम के तहत मामला को दर्ज करा जांच की जाएगी।