Categories: पटना

अररिया: दामाद ने पेट्रोल छिड़ककर ससुराल में लगाई आग, सास-साले की मौत, दो की हालत गंभीर

पटना: बिहार के अररिया में एक दामाद ने अपनी ससुराल के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग में झुलसकर उसकी सास और साले की मौत हो गई, जबकि दो लोगों- ससुर व एक अन्य बच्चे- की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला पलासी थाना क्षेत्र में कनखुदिया पंचायत के हसनपुर नया टोला का है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह-सुबह लगी आग की चपेट में आकर परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही 45 वर्षीय बीबी मरजीना और उनके 10 साल के बेटे अबुजर की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे मो. इरशाद और उनकी बेटी शाहिस्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद हसनपुर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों और परिवारीजनों का आरोप है कि मृतका के दामाद और उनके सहयोगियों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है। मो.इरशाद को पहले ही ऐसी घटना की आशंका थी और उन्‍होंने पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी।बताया जा रहा है कि मो.इरशाद की पहली बेटी नन्ही बेगम की शादी फरसाडांगी गांव के मो.मोजस्सिम के साथ हुई थी। 15 दिन पहले मोजस्सिम ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर नन्ही बेगम के परिवार वालों ने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद मोजस्सिम ने नन्‍ही बेगम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों को भी तरह-तरह की धमकी देने लगा।

मो.इरशाद ने इसकी जानकारी पुलिस थाने को दी थी। ग्रामीणों और परिवारीजनों ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह-सुबह मो मोजस्सिम एक गैलन में पेट्रोल भरकर ससुराल हसनपुर आया। उसने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में आकर घर में सो रहे सास, श्वसुर तथा दो बच्चे झुलस गए। गांववालों ने चारों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्‍टरों ने चारों को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। जिला अस्‍पताल से भी उन्‍हें रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाए जा रहे मरजीना और अबुजर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस बारे में थानेदार शिवपूजन कुमार ने कहा कि गांववालों ने दामाद पर ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। ब‍हुत जल्‍द सच्‍चाई सामने आ जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जिसने भी आग लगाई है उसे बख्‍शा नहीं जाएगा।

 

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024