प्रखंड संसाधन केंद्र मशरक के सभागार में सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ ने किया बैठक

0
  • बैठक में दिया गया कई दिशा निर्देश
  • बैठक में दर्जनो प्रधानाचार्य रहे उपस्थित
  • शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने व पीएम पोषण (M D M )पर किया गया फोकस

✍️छपरा: जिले के मशरक प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में प्रखंडाधिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी ने किया। बैठक में प्रखंड साधन सेवी की उपस्थिति व प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में साधनसेवी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिया। जिसमे मुख्य रूप से रसोइया एप्रोन पहनकर एमडीएम बनाये, रसोइया नाखून,बाल झार बाँधकर एमडीएम बनाये, किचेन के अंदर व बाहर साफ सुथरा रखना,सभी प्रधानाध्यापक को बताया गया कि एगमार्क तेल, मशाला,नमक डिब्बा में बंद करके रखना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किचेन सेड के दीवाल पर नया मेनू लिखना है,प्रत्येक माह के 5 तारिक तक प्रपत्र “क ” बीआरसी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। एमडीएम पंजी अपडेट रखना है। मौके पर बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक अरुण पांडेय,विनय तिवारी, विनोद तिवारी,प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, मो.इरसाद खान,बरुन सिंह,अनिमेष मोहन,रैफ्यूडीन उर्फ डब्लू ,मुना कुमार, अभय कुमार,रजनीकांत राम,पृथ्वी राय,मुकेश पांडेय,दीनानाथ साह,बीआरपी संगीता गुप्ता ,रहमत अली,पिंटू रंजन,सुनील सिंह ,दिलीप प्रसाद कुशवाहा सहित दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.