बिजली चोरी में 9 पर प्राथमिकी दर्ज, 2211 बकायेदारों का कटा कनेक्शन

गोपालगंज: सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में भी राजस्व वसूली के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी लगातर छापेमारी कर रही है और बिजली चोरों को पकड़ने तथा बकायेदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। जिले के गोपालगंज व मीरगंज दोनों बिजली प्रमंडल कार्यालय क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिदिन लगभग 120 मेगावाट की बिजली की ख़पत की जा रही है किंतु उपभोक्ताओं द्वारा नियमित भुगतान नही किया जा रहा है। ऐसे में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मी राजस्व वसूली लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार कारर्वाई कर रहे है। इस कड़ी में जंगलिया मुहल्ला के 13, सिनेमा रोड के 12 एवं अधिवक्ता नगर में 6 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। कनीय अभियंता गोपालगंज शहरी के अनुसार इन सभी पर साढ़े 6 से ऊपर का लाख का बकाया है जिन्होंने नोटिस देने के बाद भी बकाया भुगतान नही किया था। मांझा प्रखंड के फुलवरिया में 17, सदर प्रखण्ड के तिरबीरवा पंचायत में अभियान चलाकर 15 बकायेदारों का कनेक्शन कनीय विद्युत अभियंता गोपालगंज ग्रामीण के नेतृत्व में काट दिया गया जिनपर सवा 4 लाख रुपये से अधिक का बकाया था। उधर सिधवलिया सेक्शन के लोहिजरा पंचायत के 6 और बरौली के पिपरा, माधोपुर और लरौली पंचायत के 20, कुचायकोट के पट्टीचकरगोपी के राजापुर बाज़ार पर 13, बलिवन सागर के रामपुर मुकुंद में 17, पंचदेवरी के मगहिया गाँव में 6, फुलवरिया के चमारिपट्टी में 4, उचकागांव के लुहसी में 5, मीरगंज शहर में 3, हथुआ के बड़कागांव में 4 का कनेक्शन काटा गया।

बिजली चोरी करते पकड़े गए 9 पर प्राथमिकी: एक जानकारी के अनुसार चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़े जाने पर मांझा प्रखंड के सिपहखास पंचायत के परशुरामपुर गाँव के दो दुकानों में बिना वैध कनेक्शन के बिजली जलाते पाए जाने पर तकरीबन 27 हजार की जुर्माना लगाते हुए मांझा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उधर मीरगंज प्रमंडल अंतर्गत उचकागांव थाना के अरना गाँव में बकाया पर लाइन काटने के बाद बिना भुगतान व रिकनेक्शन रसीद कटाये एवं अवैध रूप से चोरी से लाइन जलाते पाए जाने पर दो लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता उचकागांव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिनपर बकाया समेत 38 हजार की जुर्माना राशि लगाई गई है।  कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर थाना में कनीय विद्युत अभियंता बलिवनसागर द्वारा रामपुर मुकुंद गाँव के तीन घरों पर छापा मारते हुए बिजली चोरी करते पाए जाने पर 44 हज़ार की जुर्माना राशि लगाई गई है और प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। पंचदेवरी प्रखंड के बनकटिया पंचायत अंतर्गत टेरखेम राज और राजापुर गाँव के दो लोगों पर 28 हजार की बिजली चोरी की जुर्माना के साथ कटेया थाने में कनीय विद्युत अभियंता पंचदेवरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इस महीने अभी तक 42 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा जा चुका है जिनपर तकरीबन साढ़े 13 लाख का जुर्माना लगाया गया है। गोपालगंज सदर प्रखंड में अब तक 10 , बरौली में 12, थावे में 3, कुचायकोट में 5, मांझा में 4, उचकागांव में 2, पंचदेवरी में 2, सिधवलिया में 4 बिजली चोर पर कार्रवाई हुई है।

2211 का कटा कनेक्शन

बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से अपील और नोटिस के बाद भी भुगतान न करने पर कार्रवाई करते हुए का 2211 का कनेक्शन काट दिया। जिसमें से 93 के ऊपर 50 हजार से अधिक के बकायेदार है।

प्रशाखावार एक नजर में काटे गए कनेक्शन

  • बरौली-1: 147
  • बरौली-2: 154
  • बैकुंठपुर: 119,
  • सिधवलिया: 141
  • गोपालगंज शहर: 155
  • गोपालगंज ग्रामीण: 118
  • थावे के: 153
  • शेखपरसा: 143
  • मांझा: 124
  • कुचायकोट: 97
  • पंचदेवरी: 69
  • बलिवन सागर: 44
  • पट्टीचकरगोपी : 44
  • भोरे: 50
  • कटेया: 98
  • विजयपुर: 133
  • मीरगंज: 83
  • फुलवरिया: 100
  • हथुआ: 125
  • उचकागांव: 114
Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: दहेज हत्या का आरोपित गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना कांड संख्या 335/23 के प्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने…

April 29, 2024

दारौंदा: ट्रेन से गिरने से यात्री घायल

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा- चैनवा रेलखंड के बीच कमसड़ा गांव के समीप…

April 29, 2024

बड़हरिया: अलग-अलग मामले में आठ गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने रविवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी…

April 29, 2024

दरौली: आग लगने मची अफरातफरी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना के दरौली गांव स्थित चंवर में सोमवार को अचानक…

April 29, 2024

असांव: बिजली पोल व तार गिरा गरने से विद्युत आपूर्ति बाधित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना के कांधपाकड़ गांव में सोमवार को तेज आंधी के…

April 29, 2024

बसंतपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केबसंतपुर जिले में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले…

April 29, 2024