सिवान के नौतन में सीएससी कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, मची अफरा तफरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बदली मोड़ पर अवस्थित एक 23 वर्षीय सीएससी कर्मी को नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की दोपहर गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया,घटना को अंजाम देने आए  अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की,इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा,घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी बंका मोड़ की ओर भागने में सफल रहे, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदली मोड पर अवस्थित सीएससी में मालिक 23 वर्षीय मुन्ना कुमार चौहान बैठा हुआ था कि इसी बीच दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधकर्मी हथियारों से लैस होकर आए,और बोले की आधार कार्ड से पैसा निकल जाएगा,तो मुन्ना कुमार चौहान ने कहा कि हां आधार कार्ड से पैसा निकल जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच सीएससी परिसर में बैठा मालिक मुन्ना कुमार चौहान का साथी विवेक कुमार राम ने कहा कि आप लोग मुंह क्यों बांधे हुए हैं, मुझे शक हो रहा है,पहले मुंह खोलिए तब जाकर पैसा निकलेगा, यही बात सुनते ही सीएससी परिसर में पहुंचे चारों अपराधी बौखला गए और सीएससी परिसर में हवाई फायरिंग कर दी, बाद में आए हुए अपराधियों ने सीएससी मालीक मुन्ना कुमार चौहान के ऊपर फायरिंग झोंक दी जिससे गोली उसके बाया हाथ में गोली जा लगी, गोली का आवाज सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए, उपस्थित आसपास के लोगों का मुंड भांपते हीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आसानी से भाग निकले, अपराधियों के गोली के शिकार मुन्ना कुमार चौहान जो नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी हरे राम चौहान का बेटा बताया जा रहा है।

उधर सदर अस्पताल द्वारा भेजे गए ओडी स्लिप के आधार पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल मुन्ना कुमार चौहान का फर्द बयान लिया तथा आगे की कार्रवाई हेतु फर्द बयान की कॉपी स्थानीय थाने को भेज दी है।उधर उक्त घटित घटना को लेकर नौतन थाने की पुलिस घटना के हरेक बिंदुओं पर गहराई पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची हुई थी।वहीं उक्त घटना को लेकर बाजार वासियों में स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से सक्रिय अपराध कर्मियों के चलते दहशत का माहौल कायम है।