रघुनाथपुर में दिनदहाड़े 1.80 लाख की छिनतई

0

थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी बताया जाता है पीड़ित युवक

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को दिन दहाड़े उचक्कों ने बैंक से रुपये निकाल बाजार गए युवके से 1 लाख 80 हजार रुपए छीन लिए. थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी युवक ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पीडित युवक आदमपुर गांव निवासी योगेश गोंड के शिकायत के मुताबिक वह स्टेट बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाल बाजार किसी कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने गया. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्के गाड़ी में टंगा रुपयों से भरा थैला लेकर पूर्व दिशा में भाग निकले.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पीड़ित दोनों भाई उनका पीछा करते हुए बडुआ मोड़ तक गए. जहां उच्चकों ने गाड़ी को चकमा देकर गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी दुर्घटना के दौरान 20 हजार रुपए का एक पैकेट भी घटनास्थल पर गिर गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन में लग गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.