Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए 1149 सहायक बूथ

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में विधानसभा आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना के कहर को लेकर इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के अतिरिक्त सहायक बूथ बनाए गए हैं। सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में 2422 मतदान केंद्र के अलावा 1149 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे बूथों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया था। जहां एक हजार से अधिक मतदाता हैं। निर्देश के आलोक में जिले के 2422 मतदान केंद्रों में 1149 ऐसे बूथों को चिह्नित किया गया था, जहां मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक हैं। अब जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3571 हो गई है।विधानसभावार मतदान केंद्रों व

सहायक मतदान केंद्रों की संख्या

105 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवान सदर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 452 हो गई है, इसमें पूर्व के 297 व 155 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। वहीं 106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 412 मतदान केंद्रों में पूर्व के 273 व 139 सहायक बूथ, 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 458 मतदान केंद्रों में पूर्व के 319 व 139 सहायक बूथ, 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 429 मतदान केंद्रों में पूर्व के 287 व 142 सहायक मतदान केंद्र, 109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 467 मतदान केंद्रों में पूर्व के 313 व 154 सहायक मतदान केंद्र, 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 437 मतदान केंद्रों में पूर्व के 298 व 139 सहायक मतदान केंद्र, 111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 473 मतदान केंद्रों में पूर्व के 321 व 152 सहायक मतदान केंद्र तथा 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 443 मतदान केंद्रों में पूर्व के 314 व 129 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

कोरोना के कहर को लेकर विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। जिले में पहले से कुल 2422 मतदान केंद्र थे, लेकिन इनमें से 1149 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक थी। ऐसे में 1149 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।

अनिल कुमार तिवारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024