Gopalganj News in Hindi

गोपालगंज: न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के 12 छात्रों ने सिमुलतला में लहराया परचम

…इस संस्थान से हर वर्ष सफल होते हैं छात्र-छात्रा, अभिभावकों में खुशी की लहर

गोपालगंज: जब मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो और मन ठान ले कि कुछ अच्छा करना है तो कुछ भी असंभव नहीं होता उसे हर हाल में इंसान पूरा करके ही रहता है तथा इसके लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता है. इस असंभव को संभव कर दिखाया है फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित संचालित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिन्होंने वर्ष 2021 – 22 में सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बारह छात्र-छात्राओं ने परिचम लहराया है. इस सफलता से अपने प्रखंड के साथ-साथ गांव का भी नाम छात्र-छात्राओं ने रौशन किया है. इन छात्रों का अथक मेहनत का नतीजा है जो इन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इन छात्र-छात्राओं की कामयाबी से उनके माता-पिता से लेकर विद्यालय के शिक्षकों में भी काफी खुश की लहर है.

वहीं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंचालाल गुप्ता व प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी. जो दिन रात वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मेहनत करवा कर अपने विद्यालय के बच्चों को सिमुलतला के प्रवेश परीक्षा की पुरजोर तैयारी करवाते रहे. इससे सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहा मुख्य अतिथि बीडीओ अजित कुमार रौशन, सीओ हेमंत कुमार झा ने सफल छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया. साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विजय का प्रतीक चिन्ह दिखा कर अपनी खुशी का इजहार किया.

सफल छात्रों में नीतीश कुमार, रविरंजन कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, सिद्धार्थ राज, आस्था रानी, अनामिका कुमारी, ज्योत्सना ज्योति, सागरिका सलोनी, पिंकी कुमारी गौरव, कशीष परखी तथा रचना शामिल है. बीडीओ श्री रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा कभी असफल नहीं होता अच्छी शिक्षा ग्रहण करने से सब कुछ सफल संभव है. वही सीओ श्री झा ने कहां की बच्चे देश के भविष्य होते हैं शिक्षक उसे जिस सांचे में ढाले बच्चे उसी प्रकार होते हैं. इसके पश्चात प्रबंध निदेशक श्री गुप्ता ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर भोरे अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ खाबर इमाम, वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, आत्मा प्रसाद, जितेंद्र राय, जितेंद्र यादव, आनंद देव पांडेय, दिलीप कुमार, खुर्शीद, सोहेल, गार्ड गामा पहलवान तथा पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024