लकड़ी नबीगंज में जहरीली शराब कांड में 15 आरोपितों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब मामले में तत्कालीन ओपी प्रभारी सूरज कुमार द्वारा 15 नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। वहीं इस मामले में मंगलवार को पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि लकड़ीनबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से हुई अब तक आठ लोगों की मौत के मामले में तत्कालीन ओपी प्रभारी सूरज कुमार के लिखित बयान पर ओपी कांड संख्या 28/23 के तहत शराब तस्कर मंटू बीन, सुरेंद्र बीन व दारौंदा थानाक्षेत्र के सोनू कुमार चौहान, नीरज कुमार समेत 15 लोगों काे पूछताछ के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीपीओ ने बताया कि सोनू कुमार चाैहान की निशानदेही पर 50 लीटर देसी बनावटी शराब व अधिक संख्या में फिटकिरी बरामद की गई है। वहीं शेष गिरफ्तार तस्कराें से मिली जानकारी के आधार पर शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार मंटू बीन ने अपने स्वीकारोक्ति में कहा कि कोलकाता से 50 लीटर स्प्रीट लाया गया था। 21 जनवरी को उसने कुछ लोगों को शराब दिया था। इसके बाद 22 तारीख को भी कुछ लोग उससे शराब लिए थे। इसमें कुछ लोगों की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे समाप्त हो चली थी।