मशरक के 15 वर्षीय किशोर की मढ़ौरा में एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में छाया मातम

0

छपरा: अगर आप हेडफोन लगाकर चलते हैं तो ये आप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां हेडफोन की वजह से किशोर की जान चली गई। दरअसल हेडफोन लगाकर किशोर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि तभी वो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई,अगर आप भी हेडफोन लगाकर चलते हैं तों ये आप के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है क्योंकि ऐसा ही मामला सामने आया है जहां हेडफोन की वजह से किशोर की जान चली गई। मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के किशोर की बुधवार को मढ़ौरा के टेरा गांव में गोरखपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चलकर पाटलीपुत्र जा रही थी उसी से कटकर मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी छठू सिंह का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शव को गांव लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। घटना के बारे में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने बताया कि मृतक मेरा भतीजा है और जनता उच्च विद्यालय गोढना में नौवीं कक्षा का छात्र है वह मढ़ौरा के टेरा गांव निवासी अपने मामा रविन्द्र सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था वही से बुधवार को वापस मशरक आने के लिए ट्रेन पकड़ने टेरा रेलवे स्टेशन पटरी पकड़ जा रहा था और कान में हेडफोन लगा गाना सुन रहा था कि पीछे से आ रही गोरखपुर पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाईयों में बड़ा हैं और उसके पिता चालक का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करतें हैं। शव के गांव पहुंचते ही प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,प्रखंड भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पूर्व प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सांत्वना दिया।वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फोन कर परिजनों को सांत्वना दिया।