छपरा में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0

छपरा : सारण जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई. रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित मुकड़ेरा गांव स्थित मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्वर्गीय इंद्र देव शर्मा का 65 वर्षीय पुत्र ललन शर्मा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पैदल गांव जा रहे थे. इसी बीच मुकड़ेरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं दूसरी घटना बीती देर रात्रि की है, जहां एकमा थाना क्षेत्र स्थित माने मठिया गांव के समीप अनियंत्रित कार के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी पृथ्वीनाथ साह का 30 वर्षीय पुत्र कृष्णा साह बताया गया है. वहीं सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.