मृतक की माँ को बीडीओ ने दिया 20 हजार का चेक

0

प्रवेज़ अख्तर/हसनपुरा:- सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में सोमवार को हसपुरा बीडीओ कुणाल कुमार द्वारा मृतक की माँ जैबुन निशा को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार का चेक दिया गया। वही स्थानीय मुखिया शाहिना परवीन द्वारा कबीर अंत्योष्ठि मद से 3 हजार की नगद राशि प्रदान की गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता हामिद रजा खा उर्फ़ डब्लू खा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

BDO ne diya 20 hajar ka check



विदित हो की शनिवार संध्या थानाक्षेत्र के खाजेपुर-खुर्द निवासी खुर्शेद सब्जिफरोश का पुत्र एकलाख (19) हसनपुरा बाजार से अल्मुनियम फेब्रिकेटर का काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था तभी स्टेट हाइवे 89 पर जलालपुर काली मंदिर के समीप रजनपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार लकड़ी लदी ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसका ईलाज के लिये सीवान ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक एकलाख अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था।