तरैया में 45+ उम्र के 26 लोगों ने लिया टीका, 27 टेस्ट में सभी निगेटिव

0

छपरा: जिले के तरैया प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए टीका केंद्र पर मंगलवार को 45+ के 26 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि टिकाकरण एक्सप्रेस एवं टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष के 26 लोगों ने टीका लिया। वही रेफरल अस्पताल में 27 लोगों ने रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 का टेस्ट करवाया। जिसमें सभी के सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

18 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने बताया कि 18+ वर्ग के लोग टीका लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जबकि 45+ के लोग नहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। इसे निश्चित रूप से सभी को लगवा लेना चाहिए। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से उन्होंने आग्रह किया कि वे लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। वे टीका खुद लें और लोगों को अवश्य दिलवाएं।