सात पदों के चुनाव के लिए 29 ने भरा नामांकन पर्चा

0
chunav ticket

अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों के लिए हुए नामांकन, मुख्य चुनाव पदाधिकारी के देख-रेख में हुआ नामांकन

29 अप्रैल को होगा मतदान एवं मतगणना, नामांकन के बाद सभी लगे चुनाव प्रचार में

परवेज अख्तर/सिवान:- बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में 29 लोगों ने नामांकन किया। वही डेलिगेट के लिए लोगों ने नामांकन किया है। पुलिस लाइन स्थित निर्मित निर्माणाधीन भवन में पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य पूरा करने के लिए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकांत शर्मा बतौर चुनाव पर्यवेक्षक तथा मधुबनी शाखा के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार यादव बतौर मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे। इनके देख-रेख में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। बता दे कि नामांकन पर्चा 10 बजे से 2 बजे तक भरा गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया की नामांकन पर्चा भरने के लिए जिले का सिपाही होना आवश्यक था। इन्होंने बताया कि प्रत्येक पदों के नामांकन पर्चा में एक समर्थक एवं एक प्रस्तावक होना जरूरी था। इसकी जानकारी पूर्व में ही दे दी गई थी। नामांकन पर्चा नामांकन के लिए बने एक टेबल पर ही किया गया। नामांकन पर्चा के लिए नामांकन राशि प्रत्येक पद के लिए 1551 रुपया तय रखा गया था। जो मुख्य चुनाव पदाधिकारी के पास जमा किया गया। चुनाव पदाधिकारी के अनुसार 29 अप्रैल को पुलिस लाइन में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, डीएसपी पुलिस लाइन को पत्र लिख विधि व्यवस्था के लिए अवगत करा दिया गया है। वही इन्होंने चुनाव के लिए डीएसपी पुलिस लाइन कब कार्यालय में मतदान केंद्र बनाने का भी पत्र लिखा है। इन्होंने बताया कि जिले में कुल कितने वोटर है इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से मांगी गई है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए कुल 29 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है जिसमे चार गुट के है तथा एक निर्दलीय नामांकन पर्चा भरे है। निर्दलीय नामांकन पर्चा भरने वाले में अजय कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव जो पीटीसी सिपाही है। इन्होंने सचिव पद के लिए निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा। वही एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह टाई शीट चार को अपना समर्थन दे रहे है। वे टाई शीट चार के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है। वही 12 डेलिगेट के पदों के लिए चारों पक्षों की ओर से लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन के क्रम में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया गया था। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल संपन्न हो गया। चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम स्वेच्छा से 27 अप्रैल को वापस ले सकते हैं। मौके पर सहायक चुनाव पदाधिकारी रविंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार, एवं दिगंबर कुमार मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन्होंने भरा नामांकन पर्चा

टाई शीट वन :
सूरज कुमार,अध्यक्ष
मो. मोख्तार खां, उपाध्यक्ष
मनोज राम, सचिव
उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष
राजीव कुमार तिवारी, सयुक्त मंत्री
पप्पू कुमार, केंद्रीय सदस्य
रितेश कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट टू :
अमरेंद्र कुमार यादव, अध्यक्ष
राजीव रंजन, उपाध्यक्ष
विनोद कुमार, सचिव
अमरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष
बाबुद्दिन खान, सयुक्त मंत्री
चंदन कुमार, केंद्रिय सचिव
सुनील कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट थ्री :
संतोष कुमार यादव, अध्यक्ष
रीता कुमारी, उपाध्यक्ष
सुरेंद्र कुमार, सचिव
विनय कुमार मुर्मू, कोषाध्यक्ष
विकाश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री
मृत्युंजय कुमार चौधरी, केंद्रीय सचिव
पवन कुमार, अंकेक्षक

टाई शीट चार :
रंजन कुमार सिंह, अध्यक्ष
संतोष पांडेय, उपाध्यक्ष
संजय कुमार, सचिव
चंद्रभूषण पाल, कोषाध्यक्ष
श्याम बाबू साह, संयुक्त मंत्री
तहियात हुसैन, केंद्रीय सदस्य
मृगनेन्द्र कुमार सिंह, अंकेक्षक

एक नजर चुनाव पर
26 को नामांकन 10 बजे से 2 बजे तक
27 को स्कूटनी एवं नाम वापसी 10 बजे से 2 बजे तक
29 को मतदान सबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, मतगणना रात्रि 8 बजे से।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]