सिवान में टेंपो के तहखाने से 30 कार्टन शराब बरामद

0

यूपी से शराब लेकर आने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान: जिले में शराबबंदी कानून नीति लागू होने के बाद भी पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही शराब की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों से आनेवाले वाहनों की सघन तलाशी एवं जांच कर रही है। इस दौरान यूपी से शराब लेकर आने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। यूपी से टेंपो के तहखाने में छुपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाए जाने की सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद व अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग कर अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब से लदी टेंपो को पुलिस ने बरामद कर लिया।

उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की यूपी से मैरवा के रास्ते शराब कारोबारी टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब छपरा ले जा रहे हैं। इसके बाद से उत्पाद विभाग की टीम ने मैरवा की तरफ से आ रही सभी वाहनों की सघन तलाशी शुरु कर दिया। इस दौरान टेंपो के तहखाने में शराब छुपा कर शराब कारोबारी छपरा ले जा रहे थे जिसको बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के नागडीहा गांव निवासी नबीजान मोहम्मद है।टेंपो के तहखाने से पुलिस ने 30 कार्टन शराब बरामद किया हैं। कार्टून के गिनती करने के बाद 1440 बोतल विदेशी शराब पाया गया। जिसकी बाजार में कीमत तीन लाख रुपए है।उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। ताकि शराब कारोबारी के मुख्य सरगना तक पुलिस पहुंच सके। बरामद टेंपो पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होने की वजह से शराब कारोबारी की पहचान नहीं हो सकी है। टेंपो का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के लिए डीटीओ कार्यालय में पत्राचार किया गया है। एसआई उमेश चंद्र राय अजीत कुमार पंडित हमें तो होमगार्ड व सैफ के जवान थे।