महाराजगंज में स्वर्ण व्यवसायी से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग

0
dhamki

नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी का मामला सामने आता रहता है. लेकिन प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. मामला थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित वार्ड संख्या तीन का है. जहां एक स्वर्ण व्यवसाई अरविंद कुमार सोनी से अपराधियों ने 50 हजार रुपये की रंगरादी मांगी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

अरविंद ने बताया कि 28 मार्च से मेरे मोबाइल पर लगातार अपराधियों द्वारा 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग कर रहे हैं. अपराधियों ने कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ, हमलोगों को पैसा चाहिए. यदि पैसा नहीं मिला तो जान से हाथ धोना पडेगा. अपराधियों की धमकी से भयभीत स्वर्ण व्यवसाई ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. अरविंद सोनी ने बताया कि पुलिस से पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है.  थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी से रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही अपराधियों को पता कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.