नाट्य प्रस्तुति से दशहरा के महत्व को दर्शाया

0

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वैशाखी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर नाटक का मंचन किया गया। इसमें प्राथमिक कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में दशहरा एवं दुर्गा पूजा के महत्व को नाट्य रूपांतरण द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के कक्षा एलकेजी और यूकेजी की छात्राएं सृष्टि, देवांशी, पूर्वी, सान्वी, अर्चना प्रिंस, भानुप्रिया, विद्यायानु सिद्ध, समृद्धि, सानु, देवांष आदि ने नवदुर्गा के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं छात्रों ने राम,लक्ष्मण सीता के प्रतीक रूप में एक छोटी सी झांकी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक के कोषी वैद्यायन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में कला के प्रति आत्मनिर्भरता बढ़ती है। प्राचार्य रंजू आर चंदन ने बच्चों को आदर्शाें का पालन करते हुए जिंदगी जीने की सीख दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कला शिक्षक अंकित सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali