मदरसा सेराजुल उलूम में कोरोना को ले जलसा दस्तारबंदी का कार्यक्रम स्थगित

0
madarsa

परवेज अख्तर/ सिवान : जिला मुख्यालय के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा सेराजुल उलुम में
24 मार्च को आयोजित जलसा दस्तारबंदी का कार्यक्रम कोरोना को लेकर अगली
तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मदरसा के प्रिंसिपल
मुफ्ती महफुजुर्र रहमान कासमी ने बताया कि यह कार्यक्रम आम जनसहयोग से
प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।maulvi इसमें भारत के कोने-कोने से कई
नामी-गिरामी ओलमा व शोअरा शामिल होते हैं। कई लोगों को विभिन्न जिलों से
बुलाया गया था। लेकिन कोराेना से बचाव का फिलहाल यह उपाय है कि हम
सामूहिक भीड़ एकत्रित नहीं होने देें इसलिए सरकार के साथ कदम से कदम
मिलाकर चलने का निर्णय लेते हुए जलसा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
आयोजित कांफ्रेंस में हाफिज होने वाले 38 बच्चों को दस्तारबंदी होने वाली
थी। इसके लिए काफी प्रचार प्रसार की गई थी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर
ली गई थी। लेकिन देश-विदेश स्तर पर कोरोना वायरस को देखते हुए यह
कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है तथा इसकी सूचना आमंत्रित लोगों को भी
भेज दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali