पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी के पास 38 लाख की संपत्ति

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के आठ विधानसभा से प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाएंगे। इसमें साक्षर प्रत्याशी के साथ-साथ एलएलबी व डाक्टरेट तक के प्रत्याशी भी शामिल हैं। वहीं सोमवार को नामांकन वापस लेने के साथ ही मंगलवार से सभी प्रत्याशी अपने शिक्षा व कौशल के आधार पर मतदाताओं को विश्वास में लेकर अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मैदान में उतर जाएंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपने हलफनामे में अपनी शिक्षा, संपत्ति आदि के साथ अगर किसी प्रकार का आपराधिक मामला है तो उसकी जानकारी के साथ जरूरी कागजात उपलब्ध कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

5 बार सिवान सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा 105 सिवान सदर विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार सह पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी 1985-1990, 1990-1995, 1995-2000 तथा 2000-2005 में विधायक रहे। लालू सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री के साथ कई अन्य पदों को भी सुशोभित किया। इन्होंने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई की है। नामांकन के वक्त दिए गए शपथ पत्र के अनुसार इनके हाथ में नकद 45000 रुपये, कुल दर्शित आय 10 लाख 43 हजार 237 रुपये है। पूर्व मंत्री के पास एक सूमो गोल्ड व एक स्कार्पियो गाड़ी है। इन्होंने बैंक से 19 लाख रुपये लोन लिया है। इनके पास 38 लाख 88 हजार 522 रुपये की पूंजी है।