भगवानपुर हाट के मिरहाता गांव में गैस लीक होने से लगी आग, चार लोग झुलसे

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के मिरहाता गांव में गुरुवार को अनिल यादव के घर देर सांध्या में खाना बनाने के दौरान गैस के रिसाव से लगी आग में चार लोग झुलसकर घायल हो गए है.अगलगी के संबंध में घर वालो ने बताया कि संध्या में अनिल यादव की पत्नी प्रमिला देवी खना बना रही थी. तभी गैस के रिसाव से  आग लग गई. जिसके कारण सिवानी कुमारी, रंजीत कुमार व पिंकी कुमारी घर में आग से घिर गई. आग लगने पर घरवालों के चीखने के आवाज सुनकर कर आसपास के लोगों ने पहुँच कर घर में घिरे बच्चों को खिड़की को तोड़कर बाहर निकाला . उसी समय अग्निशमन को सूचना दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबतक अग्निशमन कर्मी आते तबतक स्थानीय लोगों ने मिट्टी गोबर व पानी से आग पर काबू पा लिया.आगलगी में घर मे रखे 40 हजार रुपया सहित घर में रखे लाखों रुपये की सम्पति जलकर खाक हो गई .घायल लोगों का स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया.शुक्रवार की सुबह में गैस वितरक एजेंसी को सूचित किया गया जिसपर कर्मियों ने पहुंच कर सिलिंडर को बुझाया. इसकी सूचना सीओभगवानपुर हाट को दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान, थानेश्वर मांझी,कालीचरण प्रजापति, मुकेश राम,संजय राय,वीरेंद्र कुशवाहा, ध्रुप सिंह आदि इस संबंध में सीओ युगेश दास से बात करने पर बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कर प्रतिवेदन मंगा गया है.कर्मचारी के रिपोर्ट के बाद कि कारवाई की जाएगी.