सिवान में आईपीएल में सट्टेबाजी को ले दिन दहाड़े हुई हवाई फायरिंग

0
firing
  • रुपये की लेन देन में हुई थी विवाद, तीसरे ने किया फायरिंग
  • फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस, मामले की जाँच में जुटी

परवेज अख्तर/सीवान: बुधवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर गूंज उठा. अपराधियों ने दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे पुरानी बजाजी साबुन टोली वाली गल्ली में फायरिंग के बाद दहशत का माहौल बन गया. मिली जनकारि के अनुसार बुधवार की दोपहर पुरानी बजाजी  साबुन टोली गली में सभी दुकानें खुली हुई थी और सभी दुकानदार अपना व्यवसाय कर रहे थे. इसी बीच दो दुकानदारों में पैसे का विवाद को लेकर कहासुनी होने लगा और यह मामला तू -तू मैं-मैं में बदल गया. स्थानीय लोगों ने बताया एक माह पूर्व दोनों दुकानदारों ने एक लाख की आईपीएल की सट्टेबाजी की थी. जिसके बाद एक दुकानदार हार गया वही जीते हुए दुकानदार अपने रुपए की मांग करने लगा. कुछ दिनों से वह रुपए की मांग कर रहा था बुधवार की सुबह भी दुकानदार रुपए की मांग कर रहा था तभी हारे हुए दुकानदार ने जीते हुए दुकानदार को थप्पड़ लगा दिया. जिसके बाद जीते हुए दुकानदार ने कुछ युवकों को फोन कर इसकी सूचना दी और युवक पहुंचे और आते ही हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया और फरार हो गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद पूरा मोहल्ला दहशत के माहौल में तब्दील हो गया. हवाई फायरिंग होते ही सभी दुकानदार अपना अपना दुकान बंद कर फरार हो गए. हवाई फायरिंग का सूचना किसी ने नगर थाना को दिया नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. लेकिन पूछताछ के दौरान इस मामले में कोई भी दुकानदार कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है.लोगों में चर्चा है कि आखिर मामला क्या है कि तीसरे ने आते ही हवाई फायरिंग कर दिया.कहि ऐसा तो नही की यह पहले से सोची समझी साजिश है. यदि गोलियां किसी के शरीर में लगी होती तो आज बड़ी घटना हो सकती थी. इधर पुलिस फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पूछताछ करने में जुटी हैं.