गुठनी: दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी में युवक घायल

0

घायल युवक गंभीर हालत में गोरखपुर किया गया रेफर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेक पोस्ट के समीप मेहरौना पुल पर मंगलवार की दोपहर दो गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान यूपी के लार थाना क्षेत्र के चुरिया गांव निवासी मुकेश कुमार यादव (23 वर्ष) के रूप में हुई है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर करीब आधा दर्जन युवकों के बीच आपसी विवाद हो गया और दोनों गुटों में देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे व चाकूबाजी की घटना शुरू हो गई। जिसमें मुकेश कुमार यादव को चाकू लगने से वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना से राहगीरों में भी अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित गुठनी थाना क्षेत्र में घुस गया। सूचना मिलने के बाद यूपी के मेहरौना चेक पोस्ट व श्रीकरपुर चेक पोस्ट के कर्मियों ने संयुक्त रूप से मिलकर इसके मुख्य आरोपित पवन कुमार राजभर को धर दबोचा और पूछताछ के बाद उसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद बिहार में आने वाले लोगों की गहन तलाशी शुरू हो गई। चेकपोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।