डिजिटल सदस्यता का प्रशिक्षण शिविर 120 सदस्यों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण: कांग्रेस

0

महाराजगंज विधायक एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न

परवेज अख्तर/सिवान: जिला कांग्रेस कार्यालय पर डॉ शेखर पांडे की अध्यक्षता में डिजिटल सदस्यता का प्रशिक्षण शिविर महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार उपस्थिति में संपन्न हुआ. इसमें सभी प्रखंडों से कुल 120 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस अवसर पर प्रदेश सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने डिजिटल सदस्यता की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सरल विधि से वोटर आईडी की मदद से एंड्राइड फोन द्वारा सदस्य बनाने और ₹5 सदस्यता शुल्क लेने की विधि को बताया. उन्होंने सिवान जिले के लिए 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की देखरेख में करने को कहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 02 22 at 10.05.48 PM 1

इस अवसर पर विजय शंकर दुबे विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में किसी भी वैशाखी का सहारा लिए बिना अपने पैरों पर खड़ा होगी और इसका प्रदर्शन भावी एमएलसी के चुनाव में दिखाएगी. हमारे सहयोगी दलों ने हमारे त्याग का गलत फायदा उठा कर कांग्रेस को ही कमजोर करने का काम किया. अब हम अपनी गलती को दोहराने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सदस्यता के लक्ष्य को पार करते हुए हर बूथ पर कांग्रेस का सदस्य बनाएं. इस अवसर पर कांग्रेश पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवधारी दुबे, विनय चंद श्रीवास्तव राजा राम सिंह,प्रमोद चौधरी, जनक महतो, म.आजाद, आकाश कुमार, अच्छे लाल, कमल किशोर ठाकुर, ध्रुव प्रसाद, मनोज तिवारी, नीरज यादव, शशि कुमार, तौकीर खान, मुकेश कुमार, आजम अली, केशव कुमार, पंकज तिवारी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.