हसनपुरा: आयोग सहित आला अधिकारियों को आवेदन देकर पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के तेलकथु निवासी व पीड़िता जानकी देवी जौजे चंद्रिका राम ने बेटी की हत्या मामले मे थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय पीड़िता के साथ गाली गलौज की गयी है.इस मामले मे पीड़िता ने महिला आयोग दिल्ली, डीजीपी पटना, मुखयमंत्री बिहार सरकार, डीआईजी व पुलिस अधिक्षक सीवान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि मैं गरीब आदमी हूं. मेरी छोटी बेटी माधुरी कुमारी की शादी दो साल पूर्व अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर इसी थाना के मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज कुमार राम के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक और रंगीन टीवी मांगने लगे, मेरा दमाद नीरज राम को जब विदेश जाना था तब 50 हजार की मांग किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन हमारी बेटी बोली कि मेरे पापा नहीं है. भाई इतनी बड़ी रकम कहां से देगा. इस पर नीरज राम, अरविंद राम तथा धीरज राम तीनों पुत्र कृष्णा राम व कृष्णा राम पिता सहोदर राम, पूनम देवी व पुष्पा कुमारी दोनों पुत्री कृष्णा राम ने मेरी लड़की के साथ मारपीट किया गया. मेरी लड़की को जब जब तंग करते थे तो तब तब लड़की खबर करती थी. मैं कई बार पंचायत लेकर गई. पंचायती होने पर समझाया बुझाया गया. दिनांक 23 जुलाई 22 को शाम 4 बजे देवर अरविंद राम मेरे मोबाइल पर फोन करके बताया कि आपकी बेटी आज सुबह 7 बजे मर गई है.

जब हम लोग रोते रोते वहां गए तो देखे कि मेरी लड़की मरी पड़ी है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी लड़की को अरविंद राम, पूनम देवी व पुष्पा कुमारी सभी मिलकर मारकर हत्या कर दिए है. इसमें नीरज राम, कृष्णा राम व धीरज राम के द्वारा साजिश किया गया है और मारने के लिए प्रेरित किया गया. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के पास दिनांक 26 जुलाई को गई तो भद्दी भद्दी गाली देने लगे और बोले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो प्राथमिकी दर्ज करेंगे. मुझे थानाध्यक्ष द्वारा बहुत परेशान और गाली गलौज किया गया. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की करने की मांग की है.