सिवान: एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान, आम लोगों को किया गया जागरूक

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्वच्छ भारत 2.0 के अंतर्गत जिले में संचालित महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा मेगा क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया गया। इस दौरान कूड़े-कचरे की साफ-सफाई करते हुए इसके प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया। शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा क्षेत्रीय निदेशक के निर्देश के आलोक में तथा कुलपति डा. फारुक अली के आदेशानुसार प्राचार्या डा. रीता कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डा. निधि गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं के समूह ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत करते हुए परिसर से कचरा को साफ करने में सक्रिय भूमिका दिखाई। इसके बाद महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए टड़वां गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में जाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता की प्रेरणा दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरी ओर राजा सिंह कालेज के स्वयं सेवियों द्वारा प्रभारी प्राचार्य डा. मनोज कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी बोलेन्द्र कुमार अगम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय परिसर एवं गोद लिए गए जुड़कन महादलित बस्ती में सफाई कार्य करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अरविंद कुमार यादव, डा. शैलेश कुमार राम, डा. ऋतुराज, स्वाति सिन्हा, डा. संजीवनी आर्या, डा. रीता कुमारी, पल्लवी निशा, डा. अंशिका सिंह, डा. अर्चना कुमारी सहित सुनील सिंह, काजल कुमारी, राधिका कुमारी, अमरजीत कुमार, अनीश कुशवाहा, पंकज कुमार शर्मा, भावना, लक्ष्मी प्रिया, सोनम, पुष्पांजलि, अनिता, दिव्या, मनीषा, सपना, सरिता, अंजली आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।