महाराजगंज: अनुसूचित जाति व जनजाति अनुश्रवण समिति की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि पूर्व की बैठक में जिला पार्षद चंद्रिका राम देवरिया पंचायत के महुआरी गांव में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोले में रास्ते का मुद्दा उठाया था जिसका समाधान स्थानीय सीओ से नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। साथ ही अगले एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा गया। उन्होंने बताया कि पूर्व की बैठक में सदस्य जगलाल साह द्वारा मनरेगा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को रोजगार उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले कार्यक्रम पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन समिति द्वारा करने पर पाया गया कि रोजगार उपलब्ध कराया गया है। बताया कि पीओ को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने को ले आवश्यक कार्रवाई करें। एसडीओ ने बताया कि पूर्व की बैठक में सभी थानाध्यक्ष से अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत दर्ज मामलों की सूचना एवं उसपर की गई अद्यतन काार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई थी। इसमें उक्त प्रतिवेदन केवल भगवानपुर हाट थाना से प्राप्त हुआ। इस मामले में एसडीपीओ से सभी थानों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को ले थानाध्यक्ष को निर्देशित किय गया है।