सिवान: नौवीं से 12वीं तक बेस्ट थ्री में स्किल के विषयों का अंक होगा शामिल

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: नई शिक्षा शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के सिलेबस में नए स्किल कोर्स जोड़े हैं। बेस्ट थ्री में स्किल के विषयों का अंक भी शामिल किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इन कोर्स को बच्चों के लिए अनिवार्य किया गया है। बता दें कि पहले वोकेशनल से एक विषय के अंक को बदलने की सुविधा बोर्ड में थी, लेकिन अब इलेक्टिव विषय समेत बेस्ट थ्री का फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड के लिए यह लागू किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाषा को छोड़कर बाकी के चार विषयों में यह लाभ मिलेगा। यही नहीं बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इन स्किल कोर्स के लिए स्कूल या विद्यार्थियों को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए तीन-तीन नए विषय नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए जोड़े गए हैं। कक्षा नौ के नए कौशल विषय के रूप में जहां डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फाउंडेशन स्किल्स फार साइंसेज, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर कोर्स शुरू किया गया है। वहीं कक्षा 11वीं में फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर शुरू किया गया है। स्कूल और छात्र इन कौशल विषयों में से एक या अधिक विषय को चुन सकते हैं।