सिवान: 12 जून तक मनेगा बाल श्रम निषेध माह, चलेगा जागरुकता अभियान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: श्रम विभाग द्वारा जिले में 12 जून तक बाल श्रम निषेध माह मनाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्राें में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को बाल श्रम नहीं करने की बात बताते हुए जागरूक किया जाएगा। श्रम विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां विभिन्न प्रतिष्ठानों, गैरेज व दुकानदारों को बाल श्रम ना करवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर धावा दल के द्वारा बाल श्रमिकों को बाल श्रम से विमुक्त करवाकर संचालकों पर संबंधित धारा में मुकदमा दायर किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कई सारी योजनाएं की जा रही संचालित :

बाल श्रम उन्मूलन के तहत बाल श्रमिकों को सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसमें लाभुकों को हेल्थ कार्ड एवं पासबुक का वितरण, प्रयोजन योजना, बाल सहायता योजना, परवरिश योजना चाइल्ड लाइन से समन्वय, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मनरेगा कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही साथ उनके माता-पिता को रोजगार से जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित ही बाल श्रम की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही बच्चों का बचपन श्रम से दूर होकर विद्यालयों में गुजरेगा और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।