सिवान: जिले के 13 प्रखंडों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

0

परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2023 गुरुवार को जिले के 71 मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक रही। जिला पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 13 प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए वोट डाले गए। मतदान की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार सुबह सात बजे से शुरू हुआ। वहीं पांच बजे तक मतदान समाप्त हो गया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 55.56 प्रतिशत, भगवानपुर हाट में 41.34 प्रतिशत, गोरेयाकोठी प्रखंड में 38.53 प्रतिशत, गुठनी प्रखंड में 34.40 प्रतिशत, हसनपुरा में 42.83 प्रतिशत, महाराजगंज प्रखंड में 47.38 प्रतिशत, आंदर में 49.46 प्रतिशत, बड़हरिया में 49.86 प्रतिशत, दारौंदा में 54.51 प्रतिशत, सदर प्रखंड में 58.76 प्रतिशत, जीरादेई में 44.44 प्रतिशत, हुसैनगंज में 57.79 प्रतिशत तथा दरौली प्रखंड में 56.26 प्रतिशत वोट डाले गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम सहित अन्य पदाधिकारी लेते रहे मतदान केंद्रों का जायजा :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। साथ ही निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर मतदानकर्मियों को निर्देश देते रहे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे थे।

66 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में हुई बंद :

जिले के 13 प्रखंडों में विभिन्न 26 पदों के लिए 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, व मुखिया के रिक्त पदों के लिए प्रत्याशियाें का भाग्य मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीन में बंद कर दी गई।