आयुष मंत्रालय के सदस्य ने आयुर्वेदिक महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

0
aaush

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय का सोमवार को आयुष डॉ. दिनेश उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय में आगमन पर कार्यरत शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान डा. दिनेश ने महाविद्यालय परिसर में स्थित भगवान धनवंतरी, आचार्य चरक, आचार्य सुश्रुत एवं संस्थापाक प्राचार्य डॉ. रामचंद्र त्रिपाठी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्टी जताई। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी ने उन्हें बताया कि हमारे यहां अस्पताल परिसर में पंचकर्म का आधुनिक केंद्र भी निर्माणाधीन है, जिसका निर्माण कार्य थोड़े दिन पूर्ण होने वाला है। डॉ. उपाध्याय ने नेचुरोपैथी एवं योग का भी स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों, स्नातक एवं स्नातोकोत्तर के छात्रों से बातचीत कर महाविद्यालय के विषय में विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली तथा कहा कि आयुर्वेद के उत्थान के लिए एक महाविद्यालय में जितने तरह के संसाधन होने चाहिए, वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक डा. वाई.एन. पांडेय, डा. आरएन पांडेय, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. श्रीराम पांडेय, डॉ. राजा प्रसाद, डॉ. उपेंद्र पर्वत, डॉ. पीसी त्रिपाठी, डॉ. विजय गणेश यादव, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, डॉ. कमलेश पांडेय, डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. सुजाता, डॉ. सावण बारी समेत स्नातोकोत्तर के छात्र डा. अंकेश, डा. राकेश भूषण, डा. आशुतोष सहित शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali