गोपालगंज के उचकागांव में सौ बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जलालदी टोला सतकोटवा मुख्य पथ पर बगीचे के समीप पुलिस द्वारा पीछा कर एक बाइक पर बैग में भरकर सौ बोतल शराब ले जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। वैसे मौका पाकर एक धंधेबाज भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार और पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि एक धंधेबाज जलालदी टोला के तरफ से दो धंधेबाज बाइक पर बैग में भरकर शराब ले जा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा एक बाइक पर बीच में बैग रखकर जा रहे बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस को देखकर बाइक चालक बाइक लेकर तेजी से भागने लगे। जैसे ही बाइक सवार जलालदी टोला सतकोठवा गांव के बीच बगीचे के पास पहुंचे। बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े।जिसके बाद पुलिस द्वारा बाइक चालक को एक बैग में भरे शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान मौका पाकर दूसरा धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा बैग की जांच करने पर बैग में रखे 200 मिलीलीटर के 45 बोतल देसी, 180 मिली लीटर के 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए धंधेबाज की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के भाट पोईया गांव निवासी शशि मिश्रा के रूप में किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।