नारायणपुर में पानी में करंट आने से एक गाय की मौत, ग्रामीणों को भी लगा झटका

0
current

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पानी में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई, जबकि गाय को बचाने गये ग्रामीणों को भी झटका लगा. लेकिन वे बाल-बाल बच गए. बता दें कि नारायणपुर गांव के गणेश यादव की गाय गांव के पश्चिम लबदा नदी की ओर चरने के लिए गई थी. तभी बिजली विभाग द्वारा लबदा नदी में लगाए गए ट्रांसफार्मर की वजह से पानी में आ रहे करंट की चपेट में गाय आ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं गाय को निकालने गये लोगों को भी बिजली का झटका लगा, लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया रीना देवी को दी. जिसके बाद मुखिया ने मोबाइल फोन के माध्यम से बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर बिजली कटवाया. तब जाकर लोगों द्वारा गाय को बाहर निकाला. इस तरह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ से ट्रान्सफार्मर को किसी सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग तेज कर दी है.