मैरवा बाजार में हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ निकली भव्य शिव बारात, शिवबारात में डीजे के धुन पर थिरकते नजर आये भक्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार की दोपहर मैरवा बाजार में भव्य शिव बारात निकला. बाराती बने श्रद्धालुओं ने तरह-तरह के वेश धर कर नाचते गाते हुए जमकर अबीर गुलाल उड़ाए.शिव बारात गुजरने वाले रास्ते से पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से झंकृत रहा. सोमवार को मैरवा के श्रीराम सेवा समिति के तत्वधान में नगर के रामजानकी मंदिर से निकली भगवान शिव की झांकी और बारात , पुरानी बाजार, स्टेशन चौक , मेन रोड, मझौली चौक होते हुए गुठनी मोड़ शिवालय पर जाकर समाप्त हो गया.रास्ते भर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते निकले भगवान शंकर के बरातियों ने अबीर गुलाल उड़ाया. भगवान शंकर के रूप धारण कर जगह जगह अपने कला को प्रदर्शित करते नजर आये.शिवबारात में भाजपा नेता बबलु जैसवाल, मनोज जैसवाल, बिट्टू कुशवाहा समेत सैकड़ो भक्त शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 03 01 at 8.45.22 PM

कोरोना के बाद निकली पहली बार शोभायात्रा यात्रा में डीजे के धुन पर थिरकते नजर आये भक्त

कोरोना काल ने दो साल तक किसी भी पर्व और समारोह में जुटने वाली भीड़ पर ब्रेक लगा दिया था.जो मंगलवार को मैरवा बाजार में निकली भगवान शिव की झांकी और शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त डीजे की धुन पर थिरजते नजर आये. दृश्य देखकर आस पास के लोगो का मन प्रसन्न हो जा रहा था.भक्तो ने हर हर महादेव की जयकारा लगाकर दो साल की पाबंदी हटने कब बाद खुशी का इजहार किया.