एटीएम बदलकर रुपये उड़ाने वाले बड़े गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

0
atm

परवेज अख्तर/सिवान : एटीएम बदल कर रुपये उड़ाने वाले एक बड़े गिरोह के सदस्य को पचरुखी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के अन्य सदस्य तक पहुंचने के लिए पुलिस गिरफ्तार सदस्य से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने एक स्कार्पियो को भी बरामद किया है। हालांकि इस पर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। चर्चा है कि पचरुखी बाजार स्थित एक एटीम के पास एक स्कॉर्पियों गाड़ी में एक सदस्य बैठा था। वहीं तीन चार एटीएम के कतार में लगे हुए थे। तबतक पचरुखी थानाध्यक्ष को कहीं से गुप्त सूचना मिली, और इन्होंने छापेमारी की। जहां से कतार में खड़े अन्य सदस्य पुलिस की गाड़ी देखते ही फरार हो गए। जबकि स्कॉर्पियों के साथ एक सदस्य गिरफ्तार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को एक दर्जन के करीब विभिन्न बैंकों के एटीएम पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में पचरुखी थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से परहेज किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM