छात्रा के फरार होने का आरोप लगाकर बदमाशों ने कोचिंग संचालक को पेड़ में बांधकर पीटा

0

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में कोचिंग संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है. पेड़ से बांधकर कोचिंग संचालक की पिटाई की गई है. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों द्वारा एक युवक को पीपल के पेड़ में बांधकर पीटा जा रहा है. जबिक तो दूसरे की जमीन पर पटक कर पिटाई की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल घटना के बारे बताया जाता है जैतीपुर गांव के पास कुछ लोगों द्वारा कोचिंग संचालक व उसके सहयोगी की पिटाई कर दी गई. बताया जाता है कि थरथरी थाना क्षेत्र के द्वारिका बीघा निवासी मनीष कुमार कोचिंग संचालक हैं और वह चण्डी के जैतीपुर में कोचिंग का संचालन करते हैं. कुछ दिन पहले इनकी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा किसी लड़के के साथ फरार हो गयी थी.

छात्रा को भगा देने का लगाया आरोप

कोचिंग संचालक की पिटाई कर रहे लोगों का आरोप है कि कोचिंग संचालक ही छात्रा को भगा दिया है. इसी आरोप में मनीष कुमार को पेड़ में बांधकर तो उसके सहयोगी प्रमोद कुमार जमीन पर पटककर पिटाई की गई है. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया.

थानाध्यक्ष ने कहा दर्ज कर लिया गया है मामला

हालांकि इस मामले में चण्डी थानाध्यक्ष रितुराज ने कहा कि मनीष कुमार द्वारा कुल छह लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है. छात्रा के परिजनों द्वारा भी कोचिंग संचालक मनीष कुमार व उसके सहयोगियों के खिलाफ चण्डी थाने में छात्रा को भगाने की मामला दर्ज कराया है. जहां पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी का सूचना नहीं है.