बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

0
julush

परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को जिलाधिकारी रंजिता व एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से सोमवार की शाम जिले के सभी थानाध्यक्षों व पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का सुझाव जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। डीएम ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति ससमय हो जाएगी। साथ ही बताया कि पूजा के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति के यदि विसर्जन जुलूस निकलता है तो उस पूजा समिति पर कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन जुलूस का रूट का निर्धारण एवं अनुमति थाना प्रभारी की अनुशंसा पर एसडीओ देंगे। अस्पतालों में एंबुलेंस की व्यवस्था अलर्ट रहेगी। डीएम ने कहा कि सभी अंचालाधिकारी नीलाम पत्र से संबंधित वादों के निष्पादन जल्द से जल्द करें। अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाते हुए स्त्रोत का पता लगाकर उसपर कार्रवाई हो। वहीं एसपी नवीनचंद्र झा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में आयोजित हो रहे पूजा पंडालों के समिति सदस्यों से मिले और उनसे सीसी कैमरे स्वयं के खर्च से लगवाने की बात रखें। ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए। इतना ही नहीं भवन विभाग खुद जाकर पंडाल की मजबूती की जांच करे और भौतिक सत्यापन के बाद एनओसी दे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali