न्यायालय को शुरू करने को ले अधिवक्ताओं का धरना नौवें दिन

0
vakil

परवेज अख्तर/सिवान : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय को शुरू करने को ले अनुमंडल अधिवक्ता संघ का धरना बुधवार को नौवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता अपनी मांगों को ले भूख हड़ताल पर रहे। इसकी सूचना मिलने पर सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि मेरी तमन्ना है कि यहां व्यवहार न्यायालय का कार्य शुरू हो जिससे क्षेत्र के लोगों को अपने कार्य निष्पादन में सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री से मिलकर व्यवहार न्यायालय शुरू कराने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने धरना स्थल से ही प्रधान सचिव से बात कर इसे शुरू कराने को कहा। सांसद ने अधिवक्ताओं से कहा कि मैं आपके साथ हैं। संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग नौ दिनों से धरना पर बैठे हैं। सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।भूख हड़ताल में अधिवक्ता आमोद कुमार भानू, राजकिशोर शर्मा, पी पी रंजन द्बिवेदी,चितरंजन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, गजेंद्र सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अनील कुमार सिंह,उमाकांत यादव, रश्मि कुमारी, केके सिंह, चितरंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह,प्रेमनाथ प्रसाद, अमरेश सिंह, अखिलेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, करुणाकांत सिंह, बसंत उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रभात कुमार सिंह,भारत भूषण भाष्कर, रविकांत उपाध्याय, विजय तिवारी आदि शामिल थे। सांसद ने चंद्रशेखर पुस्तकालय में बने व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह,मदन यादव, प्रभात सिंह, संजय सिंह राजपूत, राकेश कुमार,पतिराम सिंह, रिंशु पांडेय, दयाशंकर द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali