एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर परिजनों से मिलने घर पहुंचे

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-आंदर प्रखंड के कान्धपाकड़ गांव स्थित झरही नदी में परदादी का घण्ट बांधने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद मंगलवार को जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर के नेतृत्व में मृतकों के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचा। इस दौरान मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी लेने के बाद उन्हें हर समय क्षमतानुसार साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली सारी राशि दिलाने में हरसंभव प्रयास किया गया है।इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष(अतिपिछड़ा)सत्येन्द्र ठाकुर , सुशील गुप्ता, मुखिया अमरनाथ राम, विजयप्रताप भगत, संतोष राम, श्रीभगवान साह, भीम भारतीय, मनोहर भगत, नीरज कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।