छात्रों के प्रदर्शन के बाद अब तमाम कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी में पटना जिला प्रशासन

0

पटना: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से मचे बवाल के बाद मामले को लेकर पटना के कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ पटना के डीएम और एसएसपी की बैठक हुई. बैठक में कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ डीएम और एसपी ने बातचीत की. साथ ही प्रदर्शन को लेकर उनकी राय जानी. वहीं पटना कलेक्टर ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर कार्रवाई संबिधित व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं इस दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रदर्शन और आगजनी के दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ में इसमें छह लोगों का नाम सामने आया था, जो कोचिंग संस्थान से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि जो भी अगजनी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाये जाएंगे, उन पर विधि के अनुसार कार्रवाई की जांएगी है. उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान का काम बच्चों में कैपेसिटी बिल्डअप करने की है, न कि उसको मीसलीड करने की।

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से मचे बवाल के बाद अब 28 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और एफआईआर दर्ज होने से गुस्साए पर्दर्शनकारियों ने बिहार बंद करने का ऐलान कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग पर बुधवार को ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षार्थियों की समस्या को लेकर एक जांच कमेटी बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद भी इनका आंदोलन अभी थमा नहीं है. अब 28 जनवरी को पूरे बिहार बंद रहेगा।

पटना डीएम ने कहा कि हमने कोचिंग संस्थान के एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात की है और उनसे जांच में सहयोग करने की बात कही है. हमने और हमारी मंशा स्पष्ट है कि हमारे मन में कोई पूर्वाग्रह नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति कोचिंग संस्थान में पढ़ाने की बजाय दंगा भड़काने की कोशिश करता है तो उनके ऊपर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इसको लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी कहा है कि लगातार छात्र जो है. वह दो दिनों तक उतर कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, चाहे वह राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोकने हो या फिर देखना पहाड़ी में सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी कर नारेबाजी करना हो. अपनी मांगों को लेकर तो इसको लेकर कुछ कोचिंग संस्थानों के नाम सामने आए हैं. अब उनके ऊपर हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. उनको नोटिस भेजा जाएगा और उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।