आइसा कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के दस्तावेज को जलाया

0

परवेज अख्तर/सिवान :- स्थानीय हरि राम कॉलेज मैरवा में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने मार्च करते हुए नई शिक्षा नीति के दस्तवेज को जलाया. राष्ट्रीय परिषद सदस्य विकास यादव ने कहा कि मोदी कैबिनेट द्वरा नई शिक्षा नीति को पारित कर दिया गया है. जहां एक ओर सरकार का कहना है कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों के लिए शिक्षा को आसान बनाना है. वहीं अगर नई शिक्षा नीति को गहराई से अध्ययन किया जाए तो इस नीति का उद्देश्य किसान, मजदूर वर्ग के छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

नई शिक्षा नीति समाज में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से हाशिए पर स्थित समुदायों को बहिष्कृत करने की नीति है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का आधार प्रधानमंत्री का इस साल का सबसे मशहूर जुमला आत्मनिर्भर है. नई शिक्षा नीति के उद्देश्य एवं सिद्धान्त अधिकार आधारित दृष्टिकोण की बजाए कर्तव्य आधारित दृष्टिकोण की तस्वीर पेश करते है. अथार्त सरकार अपने शिक्षा सुनिश्चित करने के दायित्व से पीछे हटकर यह कार्य प्राइवेट सेक्टर को सौंप रही है. मौके पर जगजीतन शर्मा, इंद्रजीत कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, अनिल राम, भांजी राम, सुनील साह उपस्थित रहे.