निष्क्रियता का आलम:- परिवहन मेला का नहीं हुआ आयोजन

0
  • सीवान डीटीओ पहुंच मेला का लिया जायजा
  • लक्ष्य पूरा होने तक बीडियो, नाजिर व विकास मित्रों की वेतन रहेगी स्थगित

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार के दिन बीडिओ निलम के नेतृत्व में परिवहन मेला का आयोजन होना था लेकिन बीडिओ नाजीर एवं विकास मित्रों की अनुपस्थित होने के कारण मेला का आयोजन नही हो सका, इधर परिवहन मेला का जायजा लेने पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने मेला का जायजा लिया, इधर मेला तो दुर, संबंधित कोई भी पदाधिकारी का कोई अता पता नहीं था, तब डीटीओ भड़क गए। वह सीओ के कार्यालय में बैठ विकास मित्र कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड क्लर्क को बुलाकर क्यों नहीं हुई। मेला आयोजन इसकी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मेला आयोजन करने की चिट्ठी पूर्व में ही निकाली गई थी लेकिन बिना कोई सूचना दिए संबंधित बीडीओ सहीत अन्य पदाधिकारी गायब है, गायब पदाधिकारियों के विरुद्ध उन्होंने कार्रवाई करने की निर्देश दिए, कहा कि सिसवन प्रखंड में सातवें चरण के आलोक में लाभुकों को 91 वाहन दिए जाना है, जो अब तक इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि अब तक 43 वाहन ही लाभुको द्वारा खरीदारी की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता है तब तक बीडिओं, नाजीर एवं सभी विकास मित्रों का वेतन स्थगित रहेगा, हालांकि उन्होंने कहा कि पूर्व में ही जिला अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ व नाजिर की वेतन स्थगित करने की अनुशंसा कर दी गई है. भागर पंचायत छोड़ सभी विकास मित्रों, बीडिओ एवं प्रखंड नाजिर पर कार्रवाई करने की बात कही, इधर जिला से जेएसएस एवं अतुल कंपनी के डीलर राकेश कुमार एवं राजीव कुमार तिवारी भी परिवहन मेला आयोजन में पहुंचे हुए थे.