Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

अमनौर ग्रिड से कम नहीं हो रहा पानी, बिजली संकट रहेगा जारी

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। एक माह पूर्व जहां जिले में बिजली 20 से 22 घंटे तक नियमित रहती थी वहीं बिजली अभी 10 से 12 घंटे भी नियमित रूप से लोगों को उपलब्ध नहीं हो रही है। इस कारण जहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं बिजली की आंखमिचौनी ने आग में घी डालने का काम किया है। बिजली लोगों को कब मिलेगी और कब कटेगी इसके बारे में अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। इस कारण कई जगह जिलों में बिजली के प्रदर्शन तो धरना दिया गया है। इन सब के बावजूद अभी जिले के उपभोक्ताओं को 10 दिन तक और समस्या से जूझना होगा। अमनौर ग्रिड में पानी कम नहीं होने के कारण ग्रिड से सप्लाई पूरी तरह से ठप है और इसका असर जिले में देखने को मिल रहा हैं।

विद्युत विभाग के अनुसार अभी दस दिन का समय ग्रिड से पानी निकालने में लग सकता है। जबतक पानी निकलेगा नहीं तब तक ग्रिड में मरम्मत का काम करने में परेशानी है।

पंप से निकाला जा रहा पानी

बता दें कि अमनौर ग्रिड में पानी घुसने से ग्रिड पूरी तरह से ठप है। इसके अंदर से पानी निकालने के लिए दस पंप लगाये गए हैं। इसके बावजूद पानी कम नहीं हो रहा है।

इन्वर्टर दे रहा जवाब, हाथ के पंखे का ही सहारा

बिजली की किल्लत के कारण लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोग जहां इन्वर्टर के सहारे रहते थे वे भी अंधेरे में ही रात गुजार रहे हैं। इस कारण लोगों की रातें करवटें बदलने में गुजर रही हैं। शहरी क्षेत्र में भी लोगों के साथ यही समस्या बनी हुई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात दिलाने में हाथ का पंखा ही एकमात्र सहारा बना हुआ है।

कहते हैं अधिकारी

अमनौर ग्रिड में पानी अभी कम नहीं हुआ है। जबतक ग्रिड में पानी कम नहीं होता तब तक बिजली की समस्या रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिले में रोटेशन के आधार पर बिजली की सप्लाई की जा रही है।

विक्की कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024