युवाओं की दशा और दिशा बदलने में महत्वाकांक्षी योजनाएं सहायक

0
student

परवेज अख्तर/सीवान-: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत गुरुवार को सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय श्यामपुर-भंटापोखर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले युवा-युवतियों को संबंधित कागजात व पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। शिविर में विशेष रुप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार पैसों के अभाव में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे सरकार ने दूर करने का प्रयास किया है। इस योजना के चालू होने से अब छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। मौके पर डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक राजा कुमार, विद्यालय के एचएम निशीकांत श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार यादव सुनील शंकर, सहायक कर्मी धीरज कुमार, रामजीत प्रसाद, विकास मित्र प्रमिला देवी सहित लाभान्वित होने वाले अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali