ओडिशा में अम्फान तूफान का कहर जारी, कई जगहों पर गिरे घर और पेड़

0
afman ka kahar

न्यूज़ डेस्क : ओडिशा में अम्फान तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर घर गिए गए. तूफान के कारण जगसिंहपुर जिले में सड़कों पर जड़ के साथ पेड़ उखड़कर गिर गए है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कई जगहों पर तेज बारिश

अम्फान के कारण ओडिशा के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. ओडिशा से अम्फान पारादीप से पूर्व एवं दक्षिण पूर्व दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पारादीप, चांदबली और बालासोर, पुरी में इस समय काफी तेज गति से हवाएं चल रही है. इसके शाम तक पश्चिम बंगाल तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

20 टीमें एनडीआरएफ की तैनात

ओडिशा सरकार के मुताबिक करीब 1.5 लाख लोगों को निकाला गया है. बालासोर, भद्रक जिले ज़्यादा प्रभावित होंगे. वहां से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. बंगाल सरकार के मुताबिक 3.30 लाख लोगों को निकाला गया है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है. चिंता का विषय यह है कि लैंडफॉल किस गति से होगा. दोनों राज्यों में कुल 41 टीमें तैनात की गई हैं. 20 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं और 19 पश्चिम बंगाल में, 2 टीमें स्टैंडबाय पर हैं.