Maharajganj News

एनडीए प्रत्याशी सिग्रीवाल की जीत पर समर्थकों में जश्न का माहौल

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के विजयी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। एनडीए कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। ऐसे तो शुरू से सही बढ़त की रुझान दिख खुशी मना रहे थे, लेकिन जैसे ही जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की विजयी की सूचना मिली वे खुशी से झूम गए। कार्यकर्ता सड़क पर पटाखा फोड़ जीत का जश्न मनाए। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिला तथा अबीर-गुलाल बाजा बजाते सड़कों पर निकल पड़े। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह जीत हुई है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सारण प्रमंडल में एनडीए प्रत्याशी की विजयी हुई है। महाराजगंज में गोरख सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह जदयू नेता प्रो. अभय सिंह ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर के आगे महागठबंधन चारों खाने चीत हो गए।उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की लहर रंग लाई। जश्न मनाने वालों में मंडल अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार गुड्डू, रिशु पांडेय, नागेंद्र सिंह, मृत्यंजय सिंह, राजा हुसैन, नीरज सिंह, अनीश कुमार, संजय राजपूत, मृत्यंजय शाही, जगदीश सिंह, त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, प्रकाश सिंह पप्पू आदि शामिल थे। बसंतपुर में गुरुवार को महाराजगंज के लोकसभा चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को विजयी होने पर बसंतपुर में जश्न का माहौल रहा। प्रखंड भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जदयू अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो के नेतृत्व में समर्थकों ने पटाखा फोर, मिठाइयां बांटी। समर्थकों ने देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के अप्रत्याशित जीत पर उन्हें बधाई दी। मौके पर कमलेश प्रसाद, बलिराम प्रसाद, अनिल प्रसाद, पुष्पेंद्र बाबा, राजेंद्र तिवारी, संजय पांडेय आदि मौजूद थे। एनडीए प्रत्याशी की जीत पर भगवानपुर में जश्न का माहौल रहा। जश्न मनाने का काम सबसे पहले सोंधानी गांव स्थित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात सिंह उर्फ चंदन सिंह के आवास परिसर से शुरू हुआ। खूब मिठाईयां बांटी गई। ब्रह्मस्थान में मंडल भाजपाध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने नेतृत्व में ब्रह्मेश्वर मंदिर परिसर में जश्न मनाने का आयोजन किया गया। वहीं महागठबंधन के समर्थकों में हार के कारण उदासी देखी जा रही है। जैसे ही शाम करीब तीन बजे टीवी पर भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की जीत की खबर प्रसारित हुई लोग मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। गोरेयाकोठी में भाजपा नेता देवेशकांत सिंह अपने समर्थकों के साथ खुशियां मनाई गई। इसके अलावा लकड़ी नबीगंज में राजू पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024