आंदर: बाइक से धक्का लगने से अर्घ्य दिलाने जा रहे वृद्ध की मौत

0

ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंपा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर जयजोर गांव के समीप मंगलवार की अल सुबह छठव्रतियों को अर्घ्य दिलाने जा रहे वृद्ध की बाइक से धक्का लगने से मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान जयजोर निवासी नथुनी तिवारी के रूप में हुई है तथा पकड़े गए बाइक सवार की पहचान पिपरा निवासी विशाल कुमार एवं मसुदहा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयजोर निवासी नथुनी तिवारी मंगलवार की अल सुबह छठव्रतियों को अर्घ्य दिलाने गांव के ही छठ घाट पर जा रहे थे। वे जैसे ही जयजोर गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी पश्चिम दिशा से एक बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान दोनों युवक अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ पिटाई की तथा घटना की सूचना थाने को दी। पुलिस को पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने युवकों के पास से 200 एमएल के दो बोतल शराब व बाइक बरामद की है। पुलिस ने वृद्ध नथुनी तिवारी तथा पकड़े गए दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्सकों ने नथुनी तिवारी को मृत घोषित कर दिया तथा घायल दोनों युवकों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार वैभव व एसआइ प्रदीप कुमार, अरविंद तिवारी दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 200 एमएल के दो बोतल देसी शराब व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी विशाल कुमार एवं मसुदहा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वृद्ध की मौत से स्वजनों में मचा कोहराम :

जयजोर निवासी नथुनी तिवारी की मौत के स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ललिता देवी, पुत्र अवधेश तिवारी, व्यास तिवारी, शत्रुध्न तिवारी, पुत्री मंजू देवी, मीना देवी एवं गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं घर में छठ की खुशी गम में बदल गई। बताया जाता है कि नथुनी तिवारी की पुत्रियां छठ व्रत की हुई थी। स्वजन एवं ग्रामीण उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे हुए थे तभी इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही मुखिया राजू साह, बीडीसी मुन्ना गुप्ता, अजितेश प्रकाश सिन्हा, जदयू नेता सुशील गुप्ता समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।